Khesari Lal Yadav Holi Song: रंगों के त्योहार होली को अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में लोगों ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. वहीं, होली को लेकर भोजपुरी सिनेमा भी आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. भोजपुरी कलाकार होली पर एक के बाद एक कई शानदार गाना निकाल रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस बीच खेसारी लाल यादव का एक होली गीत ‘14 के होली बा’, सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

खेसारी लाल यादव का गाना हो रहा वायरल

कोई भी फंक्शन या त्यौहार हो अगर भोजपुरी गाने न बजे तो अधूरा-अधूरा सा लगता है. वहीं, जब बात होली जैसे त्योहार की हो तो भला ऐसे में भोजपुरी के होली गीत कैसे पीछे छूट सकते हैं. ऐसे में होली पर भोजपुरी गाना रिलीज होते ही तुरंत ट्रेंड करने लगता है. इस समय खेसारी लाल यादव का होली गीत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. काफी कम समय में इस गाने को मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. कुल मिलकर बात ये है कि होली पर गाया हुआ खेसारी का ये गाना इस समय खूब हिट हो रहा है.

खेसारी और सपना चौहान ने किया जमकर रोमांस

वायरल हो रहे खेसारी लाल यादव के होली गीत ‘14 के होली बा’, इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस गाने में खेसारी के साथ सपना चौहान जमकर रोमांस करती नजर आ रही हैं. खेसारी लाल और सपना चौहान का गाना ’14 के होली बा’ बीते दिनों में ही रिलीज हुआ है, जिसे खुशी कक्कर और खेसारी लाल जैसे सिंगर ने गाया है. ये गाना इन दिनों यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसे लोगों का भी खूब प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- तेज बारिश में काजल राघवानी का भीगा बदन देख बेकाबू हुए खेसारी लाल यादव, बाहों में भरकर किया रोमांस, गाना सुन डोल उठेगा आपका भी मन