
सुमन शर्मा/कटिहार: जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने महज 02 घंटे के भीतर पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतिका की मां मीरा देवी, निवासी बखरी समेली वार्ड नंबर 12 ने गुरुवार को पोठिया थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री काजल देवी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि काजल को उसके पति नीरज कुमार और अन्य लोगों ने अगवा कर लिया है.
इलाके में फैली सनसनी
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में नीरज ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से काजल से अलग रह रहा था. उसने गुरुवार को काजल को बुलाया और बखरी गांव स्थित मकई के खेत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए उसने शव को जलाने की भी कोशिश की. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार रेल पुलिस ने 70 किलो चांदी किया बरामद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें