
Bihar Weather: पिछले कई दिनों से बिहार का मौसम शुष्क बना हुआ था, लेकिन तापमान में गिरावट देखी जा रही थी. अब वर्षा होने की स्थिति बन रही है, तो तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. इसकी शुरुआत 07 मार्च से ही हो गई. दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखी गई. आज यानी शनिवार को 12 जिलों में बारिश वाली स्थिति रहने की संभावना है. साथ ही अगले 3 दिनों तक तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार चक्रवातीय परिसंचरण की वजह से वर्षा होने की स्थिति बनी हुई है.
बारिश होने की संभावना
वैज्ञानिक की मानें तो जो चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम और उसके आस पास के क्षेत्रों में बना हुआ था, वो अब कमजोर पड़ गया है. इस वजह से 2 दिनों तक बारिश और मेघ गर्जन के साथ तेज हवा की अब कोई संभावना नहीं है. एक ट्रफ लाइन और मौजूदा चक्रवाती परिसंचरण के हल्के असर की वजह से आज बिहार के 12 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
जानें कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 08 मार्च को बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका, और जमुई जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. पछुआ हवा का बहाव धीरे-धीरे होता रहेगा. शेष जिलों में धूप खिली रहेगी, लेकिन इन 12 जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. दिन का तापमान 28°C से 30°C के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C के बीच रहने की संभावना है. दिन में धूप खिली रहेगी. तापमान वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार में पत्नी की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, पुलिस ने महज 2 घंटे में आरोपी पति को दबोचा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें