Rajasthan News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं को 8 मार्च को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है। यह सुविधा पूरे 24 घंटे यानी 8 मार्च को रात 12:00 बजे से लेकर 23:59 बजे तक लागू रहेगी।

महिलाओं को आज के दिन राजस्थान रोडवेज बसों में बिना किसी शुल्क के यात्रा करने का अवसर मिलेगा। हालांकि, इस सुविधा के साथ एक शर्त भी लागू की गई है, जिसके अनुसार कुछ यात्राओं के लिए टिकट लेना जरूरी हो सकता है।
कौन-सी बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा?
राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बताया कि यह सुविधा सभी साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में लागू होगी। हालांकि, वातानुकूलित (AC) और वोल्वो बसों को इस योजना से बाहर रखा गया है।
क्या है मुफ्त यात्रा की शर्त?
रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर लागू होगी। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई महिला जयपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही है, तो जयपुर से राजस्थान की अंतिम सीमा तक यात्रा निःशुल्क होगी। लेकिन राजस्थान से बाहर निकलने पर दिल्ली तक का किराया चुकाना होगा।
योजना को लेकर अधिकारियों का बयान
राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी स्वतंत्र आवाजाही को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना राजस्थान की भौगोलिक सीमा के भीतर चलने वाली साधारण और द्रुतगति बसों में ही लागू होगी।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान