Rajasthan News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं को 8 मार्च को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है। यह सुविधा पूरे 24 घंटे यानी 8 मार्च को रात 12:00 बजे से लेकर 23:59 बजे तक लागू रहेगी।

महिलाओं को आज के दिन राजस्थान रोडवेज बसों में बिना किसी शुल्क के यात्रा करने का अवसर मिलेगा। हालांकि, इस सुविधा के साथ एक शर्त भी लागू की गई है, जिसके अनुसार कुछ यात्राओं के लिए टिकट लेना जरूरी हो सकता है।
कौन-सी बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा?
राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बताया कि यह सुविधा सभी साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में लागू होगी। हालांकि, वातानुकूलित (AC) और वोल्वो बसों को इस योजना से बाहर रखा गया है।
क्या है मुफ्त यात्रा की शर्त?
रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर लागू होगी। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई महिला जयपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही है, तो जयपुर से राजस्थान की अंतिम सीमा तक यात्रा निःशुल्क होगी। लेकिन राजस्थान से बाहर निकलने पर दिल्ली तक का किराया चुकाना होगा।
योजना को लेकर अधिकारियों का बयान
राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी स्वतंत्र आवाजाही को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना राजस्थान की भौगोलिक सीमा के भीतर चलने वाली साधारण और द्रुतगति बसों में ही लागू होगी।
पढ़ें ये खबरें
- राइस मिल में चल रहा था गोटी का खेल, रंगे हाथ पकड़ाए 8 जुआरी, मोबाइल और बाइक के साथ रकम की गई जब्त
- आज बाजार में कौन चमकेगा, कौन डूबेगा? Lenskart की लिस्टिंग से लेकर Swiggy के QIP तक, 20 स्टॉक्स में छिपा है तगड़ा धमाका !
- पलभर में 2 जिंदगी खत्मः कार ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत
- दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता; 5 करोड़ का क्रिप्टो लेन-देन, साइबर फ्रॉड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- CG News : जुआ के फड़ में पुलिस की दबिश, 52 परियों पर दांव लगाते 7 जुआरी गिरफ्तार
