
Rajasthan News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं को 8 मार्च को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है। यह सुविधा पूरे 24 घंटे यानी 8 मार्च को रात 12:00 बजे से लेकर 23:59 बजे तक लागू रहेगी।

महिलाओं को आज के दिन राजस्थान रोडवेज बसों में बिना किसी शुल्क के यात्रा करने का अवसर मिलेगा। हालांकि, इस सुविधा के साथ एक शर्त भी लागू की गई है, जिसके अनुसार कुछ यात्राओं के लिए टिकट लेना जरूरी हो सकता है।
कौन-सी बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा?
राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बताया कि यह सुविधा सभी साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में लागू होगी। हालांकि, वातानुकूलित (AC) और वोल्वो बसों को इस योजना से बाहर रखा गया है।
क्या है मुफ्त यात्रा की शर्त?
रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर लागू होगी। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई महिला जयपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही है, तो जयपुर से राजस्थान की अंतिम सीमा तक यात्रा निःशुल्क होगी। लेकिन राजस्थान से बाहर निकलने पर दिल्ली तक का किराया चुकाना होगा।
योजना को लेकर अधिकारियों का बयान
राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी स्वतंत्र आवाजाही को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना राजस्थान की भौगोलिक सीमा के भीतर चलने वाली साधारण और द्रुतगति बसों में ही लागू होगी।
पढ़ें ये खबरें
- बिक्रम मजीठिया समेत कई नेताओं को पार्टी ने जारी किया नोटिस, हो सकती है बड़ी कार्ऱवाई
- सुहागरात को दुल्हन के फोन पर आया एक मैसेज… दूल्हे ने कर दी गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
- ‘आप नंबर-1 घटिया किस्म के इंसान हैं…’, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 3 साल की बेटी का शख्स ने किया पीछा तो उखड़ गए जेडी वेंस
- ‘डॉ. मोहन यादव के पटाखे के डंडे खाने पड़ेंगे…’, महू घटना पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, टीम इंडिया की जीत के बाद जश्न जुलूस पर हुआ था पथराव
- हनुमंत कथा का चौथा दिन आज, पंडाल के ऊपर चढ़ा हनुमान भक्त, रोकनी पड़ी कथा, पुलिस के भी छूट पसीने