राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। 10 मार्च से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान 12 मार्च को बजट जारी होगा. वित्त विभाग बजट पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड भी जारी करेगा. क्यूआर कोड पहले से जारी किया जाएगा, लेकिन वित्त मंत्री का सदन में भाषण पूरा होने पर ही ये स्कैन हो सकेगा. इस बार चार लाख करोड़ से अधिक का बजट आएगा.

वित्त विभाग ने तैयार की बजट की ई-बुक  

बजट के लिए वित्त विभाग ने इस बार बजट की ई-बुक तैयार की है, जो क्यूआर कोड स्कैन करने पर मोबाइल फोन में दिखेगी. डाउनलोड होने पर ई-बुक मोबाइल में सेव हो सकेगी. क्यूआर कोड बजट जारी होने के पहले सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा. जैसे ही वित्त मंत्री बजट भाषण खत्म करेंगे, क्यूआर कोड स्कैन होते ही बजट उपलब्ध कराएगा.  विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर के विधायकों ने कुल 2339 सवाल लगाए गए हैं. इनमें तारांकित सवालों की संख्या 1448 है, जबकि अतारांकित सवालों की संख्या 1419 है. विधायकों की डिजिटल लिटरेसी में भी इस बार इजाफा देखने को मिला है. 

READ MORE: International Women’s Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर CM डॉ मोहन यादव ने दी बधाई, जानें क्या कहा?

इस बार विधायकों ने 1785 सवाल ऑनलाइन लगाए हैं जबकि 1154 सवाल ऑफलाइन लगाए गए हैं. सर्वाधिक सवाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग से संबंधित हैं. इसके बाद राजस्व और परिवहन विभाग को लेकर भी कई सवाल पूछे गए हैं. वहीं 41 सवाल औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग को लेकर पूछे गए हैं, तो 22 सवाल मध्यम सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग को लेकर पूछे गए हैं. आमतौर पर इन विभागों को लेकर 5 से 10 सवाल ही आते रहे हैं. ऐसा पहली बार है जब इन दो विभागों को लेकर कुल 63 सवाल पूछे गए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H