लखनऊ. आतंकियों के खिलाफ यूपी ATS की कार्रवाई लगातार जारी है. अब एटीएस ने कश्मीर से आतंकी उल्फत हुसैन को को गिरफ्तार किया है. ATS और यूपी पुलिस 2007 यानी 18 साल से उसकी तलाश कर रही थी. उल्फत हुसैन कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभा चुका है. जिसे पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया गया था.

इसे भी पढ़ें- ‘मर्दों की बर्बादी है शादी’,… पहले अतुल सुभाष, फिर मानव शर्मा और अब फिल्म प्रोड्यूसर निशांत ने खत्म की जिंदगी, सुसाइड नोट में बताई बेरहम बीवी के जुल्म की दर्दभरी Story

बता दें कि आतंकी उल्फत हुसैन को एटीएस काफी दिनों से ट्रैक कर रही थी. उसकी लोकेशन एटीएस को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिली. जिसके बाद एटीएस की यूनिट ने उसे गिरफ्तार किया. उल्फत हुसैन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन का सदस्य रह चुका है.1999 से 2000 तक पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) में ट्रेनिंग हासिल की है.

2001 में उल्फत हुसैन के पास से मिले थे ये हथियार

  • 1 एके-47 और 1 एके-56 रायफल
  • 2 पिस्टल (30 बोर)
  • 12 हैंड ग्रेनेड
  • 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरियां
  • 29 किलो विस्फोटक पदार्थ
  • 560 जिंदा कारतूस और 8 मैगजीन

2 दिन पहले धराया था बब्बर खालसा का आंतकी

यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने 2 दिन पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आंतकी को गिरफ्तार किया था. आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल, 13 कारतूस बरामद किया गया था. आतंकी लाजर मसीह ने एसटीएफ की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया था.

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लाजर मसीह का सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से सीधा संपर्क है. एसटीएफ ने दावा किया था कि BKI के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए लाजर मसीह काम करता है. यूपी एसटीएफ इस मामले में आतंकी लाजर मसीह से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह महाकुंभ में हमला कर तबाही लाना चाहता था. इसी वजह से वह कौशंबी पहुंचा हुआ था.