Bihar Jobs News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार 38 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा देगी. यह घोषणा शुक्रवार को विधान परिषद में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. वंशीधर ब्रजवासी के गैर-सरकारी संकल्प का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि पहले 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस लक्ष्य को बढ़ा दिया है.

लोगों को मिला रोजगार

प्रदेश में अभी तक 24 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है. वंशीधर ने स्नातक और उससे ऊपर के बेरोजगारों के लिए रोजगार गारंटी योजना शुरू करने का प्रस्ताव दिया था. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना श्रमिकों के लिए होती है. सरकार युवाओं को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है.

चल रहीं कई योजनाएं

स्व-रोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना आदि का क्रियान्वयन हो रहा. स्व-रोजगार आय के संदर्भ में नौकरी से बेहतर माना जाता है. सरकार का लक्ष्य यह है कि एक भी योग्य युवा बेरोजगार न रहे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: शौर्य वेदनम उत्सव के समापन समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, कांग्रेस पार्टी पर जमकर बोला हमला