
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आए आर्मी के मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए है। दोस्तों ने मेजर को पहले चारों तरफ ढूंढा लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। थक हारकर सभी थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
हरिद्वार से मेजर लापता
पुलिस ने बताया कि इंडियन आर्मी में मेजर के पद में तैनात पलवल निवासी रोहताश के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके दोस्तों ने दर्ज कराई है। सभी धर्मनगरी हरिद्वार में मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। दिनभर साथ में रहे और रात में अचानक रोहताश गायब हो गया। दोस्तों ने पहले आस-पास खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
READ MORE : जर्नलिस्ट से ब्यूरोक्रेसी की बॉस बनीं राधा रतूड़ी: जानिए उत्तराखंड की पहली महिला CS का MP से क्या है नाता, दिलचस्प है इनकी
अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
पुलिस ने आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन रोहताश का पता नहीं चला। नगरकोट वाली प्रभारी को जो फुटेज मिली है। उसके मुताबिक वो कमरे में अकले जाते दिख रहे है लेकिन उसके बाद आगे की लोकेशन नहीं मिल रही है। पुलिस ने आस-पास के सभी थाने में आर्मी ऑफिसर की तस्वीर भेज दी है। फिलहाल, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें