हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक ट्रैक्टर चालक फोन पर बात करते-करते कुआं में गिर गया। कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर चालक का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुएं में गिरने से मौत

यह पूरा मामला जिले के कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के हीरापुर-वाहनपुर गांव के बीच का है। जहां, वाहनपुर निवासी 18 वर्षीय राहुल शर्मा ट्रैक्टर में आलू लोड करके कोल्ड स्टोरेज तक पहुंचाने का काम करता था। शु्क्रवार रात को भी राहुल यही काम कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर का सोला टूट गया और वह गाड़ी से उतरकर फोन में चाचा से बातचीत करने लगा।

READ MORE : किराए के कमरे में कांडः 22 सटोरी चला रहे थे कई लाखों का सट्टा कारोबार, ऐसे दे रहे थे पूरे ‘गेम’ को अंजाम…

सात घंटे तक चला रेस्क्यू अभियान

चाचा से बात करते-करते राहुल इधर-उधर टहलने लगा और इसी दौरान वह खेत में मौजूद कुआं में गिर गया। कुएं में डूबने से राहुल की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस फायर बिग्रेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची। कुएं में गैस होने के कारण कोई अंदर नहीं गया। फायर कर्मियों ने कांटा डालकर युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि कुएं की गहराई तकरीबन 120 फीट थी। फायर विभाग की टीम ने सात घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया।