मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता समिट 2025 (Direct Selling Women Entrepreneurship Summit 2025) में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत की मातृशक्ति प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. सेना, राजनीति, खेल, विज्ञान, कृषि, शिक्षा, उद्योग जैसे अनेक क्षेत्रों में मातृशक्ति द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की मातृशक्ति के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले लगभग 11 वर्षों में देशभर में 30 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के जन-धन बैंक खाते खोले गए. देश में लखपति दीदी योजना के माध्यम से 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प पूरा करने के साथ ही 30 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन देकर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण के लिए देश की संसद ने लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण देने का कानून पास किया है.
इसे भी पढ़ें : अंधेरे में युवा का भविष्य! HC ने पुलिस भर्ती के रिजल्ट पर लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला
महिला सशक्तिकरण के लिए तेज से हो रहा काम- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भी महिला सशक्तिकरण के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. सरकारी नौकरियों में राज्य की बेटियों को 30 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देकर हर विभाग में उनका उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है. लखपति दीदी योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड में 01 लाख से ज्यादा महिलाएं लखपति बन चुकी हैं. वर्ष 2025 पूर्ण होने तक डेढ़ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य सरकार द्वारा ‘सशक्त बहना उत्सव योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना’ जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें