रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब तो दिन दहाड़े गोलीबारी और हत्याएं होने लगी है. ताजा मामले में मंगलवार को सीएएफ के जवान ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित श्री साई मोटर्स का है. हमलावर जवान ने शोरुम के मालिक मालिक संजय अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी है. व्यापारी की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
दिन दहाड़े व्यापारी की हत्या की जानकारी लगते ही मौके पर राजेन्द्र नगर पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. खुद एसएसपी आरिफ शेख भी घटना स्थल पर मौजूद हैं. शो रुम में काम करने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं शो रुम से पुलिस को हत्या का सीसीटीवी भी फुटेज मिल गया है. पुलिस ने हत्या करने के आरोप में सीएएफ के जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए जवान का नाम मनोज सेन है. आरोपी ने हत्या के लिए अपनी सर्विस रायफल इन्सास का इस्तेमाल किया है. एसएसपी आरिफ शेख ने इसकी पुष्टि की है.
फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि जवान ने घटना को क्यों अंजाम दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले इसी इलाकें मे साल 2016 में एक और व्यापारी पंकज बोथरा की भी हत्या हुई थी लेकिन उस मामले के आरोपियों का आज तक पता नहीं चल पाया है.