प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात (Gujrat) दौरे पर है. सूरत (Surat) में उन्होंने एक रोड शो भी किया. PM मोदी की झलक पाने रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. रोड शो के दौरान भावुक पल भी देखेने को मिला. इस दौरान एक युवक प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. उसके के हाथों में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां हीरा बा की तस्वीर थी, प्रधानमंत्री का काफिला युवक के करीब पहुंचा तब वह फूट-फूटकर रोने लगा. इसे देख प्रधानमंत्री ने रोड शो रोक दिया और उससे से बात की. वहीं एक अन्य दिव्यांग कलाकार ने प्रधानमंत्री को श्री राम मंदिर की एक खूबसूरत पेंटिंग भेंट की.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: 5वीं बार बनी एशियन कबड्डी चैंपियन, फाइनल में मेजबान ईरान को हराकर जीता खिताब

प्रधानमंत्री शुक्रवार को सूरत पहुंचे थे और वहां सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान प्रोग्राम का आरंभ किया था. इस दौरान उन्होंने एक रोड शो भी किया, जिसका एक भावुक वीडियो सामने आया है. पीएम मोदी को देखकर सूरत के एक युवक की आंखें भर आईं. वह पीएम मोदी को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा.

मणिपुर हिंसा: कांगपोकपी जिले में फिर बढ़ा तनाव, आगजनी और पथराव में कई घायल, भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

प्रिय ओम अभिनंदन- PM

प्रधानमंत्री मोदी की जब उस भाव-विह्वल युवक पर नजर पड़ी तो उन्होंने अपने वाहन को रुकवाया और युवक ने जो स्केच पकड़ रखा था. उसे अपने पास मंगवाया. पहले प्रधानमंत्री ने उस स्केच पर अपने हस्ताक्षर किये और फिर उस युवक के पास वापस भिजवा दिया. इस भावुक क्षण में प्रधानमंत्री मोदी ने युवक से बात की. इसके बाद उस युवक ने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और उनका अभिवादन किया. पीएम मोदी ने युवक की बनाई तस्वीर पर लिखा- प्रिय ओम अभिनंदन’ इसके बाद उस पर अपने हस्ताक्षर किए और तारीख लिखकर युवक को वापस कर दिया.

International Women’s Day: नीति आयोग का बड़ा खुलासा, पुरुषों से ज्यादा महिलाएं ले रही लोन, इस राज्य की महिलाएं सबसे आगे

चेहरे और पैरों से बनाई राम मंदिर की पेंटिंग

वहीं प्रधानमंत्री मोदी की सूरत यात्रा के दौरान उन्हें सूरत के एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा बनाई गई राम मंदिर की पेंटिंग भेंट की गई. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान कलाकार ने अपनी कलाकृति प्रधानमंत्री को भेंट की. श्री राम मंदिर की पेंटिंग देखकर प्रधानमंत्री खुश हुए और उन्होंने पेंटिंग पर हस्ताक्षर भी किए, जिससे दिव्यांगों की आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले.

‘मैं दुनिया में सबसे अमीर…’, गुजरात के नवसारी में लखपति दीदीयों से PM मोदी ने की बात, कहा- मेरे खाते में करोड़ों…

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांग कलाकार मनोज से मुलाकात की और उनकी कलाकृति की प्रशंसा की. बता दें कि, कलाकार मनोज भिंगारे हाथ न होने के बावजूद अपने चेहरे और पैरों का उपयोग करके कैनवास पर अद्भुत पेंटिंग बनाते हैं. इस पेंटिंग को बनाने के लिए मनोज ने लगातार 15 दिनों तक कड़ी मेहनत की थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m