Asian Women’s Kabaddi Championship 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत की बेटियों ने देश को एक बड़ा तोहफा दिया है। ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने शनिवार को खिताबी मुकाबले में मेजबान ईरान को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में भारत ने नेपाल को 56-18 से हराया था।

बता दें कि 8 साल के अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट का छठा एडिशन 6 से 8 मार्च के बीच ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित किया गया था। इस चैंपियनशिप में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। ग्रुप ए में भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश और मलेशिया की टीमें शामिल थीं। वहीं ग्रुप बी में ईरान, इराक और नेपाल की टीमें थीं। पूरे टूर्नामेंट में भारत का दबदबा देखने को मिला। ग्रुप स्टेज के दौरान भारतीय टीम ने अपने सभी 3 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। इसके अलावा उसने सभी टीमों से ज्यादा पॉइंट (213) स्कोर किए और सबसे कम पॉइंट (63) दिए थे। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 64-23, थाईलैंड को 76-21 और मलेशिया को 73-19 के भारी अंतर से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी।

फाइनल में दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर

बता दें कि 3 दिन तक चले इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। ईरान ने कांटे की टक्कर दी और मैच को रोमांचक बना दिया था। हालांकि, अंत में भारतीय टीम भारी रही और मुकाबले को 7 पॉइंट के छोटे से अंतर से जीत लिया। ईरान को 32-25 से मात देकर भारत की महिला कबड्डी टीम एक बार फिर से एशिया की चैंपियन बन गई है।

भारत 5वीं बार बना चैंपियन

गौरतलब है कि इससे पहले एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन साल 2017 में हुआ था। तब भारत ने फाइनल में साउथ कोरिया को मात देकर चौथी बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना था। यानी भारतीय टीम मौजूदा ट्रॉफी जीतने के साथ अब तक आयोजित 6 में से 5 खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं साउथ कोरिया की टीम ने 2016 में इस खिताब को जीता था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H