प्रयागराज. यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी खबर सामने आई है. पीसीएस मेंस परीक्षा 2024 (PCS Mains Exam 2024) के लिए आवेदन शुरू हो गया है. पीसीएस प्री परीक्षा 2024 (PCS Pre Exam 2024) में सफल अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे. 15066 अभ्यर्थी 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग की वेबसाइट www.uppsc.up.in पर जाकर अभ्यर्थी इस पर अप्लाई कर सकते हैं.

इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे आवेदन पत्र को प्रिंट कर 1 अप्रैल शाम 5 बजे तक डाक या व्यक्तिगत रूप से आयोग में जमा कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को फार्म के प्रिंट के साथ हर साल की मार्कशीट उपाधियां समेत अन्य सभी दावों से संबंधित प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां भी जमा करनी होगी.

इसे भी पढ़ें : पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या : 10 दिन पहले मिली थी धमकी, ‘कलम के सिपाहियों’ की भी रक्षा नहीं कर पा रहा सीएम योगी का सिस्टम?

28 फरवरी को आया था परिणाम

बता दें कि 22 दिसंबर 2024 को पीसीएस प्री 2024 (PCS Pre Exam 2024) की परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 2 लाख 41 हजार 359 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. यूपी लोक सेवा आयोग ने सवा दो महीने बाद 28 फरवरी को पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. यूपीपीसीएस 2024 की मेंस परीक्षा (UPPCS Mains Exam 2024 Date) 29 जून 2025 से प्रस्तावित है.