अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ने शनिवार (8 मार्च) को महिला समृद्धि योजना लागू करने का ऐलान कर दिया है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपए महीने दिए जाएंगे. अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi Marlena) ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोदी जी ने वादा किया था- महिला दिवस पर दिल्ली (Delhi) की हर महिला के खाते में ₹2500 आएंगे. उन्होंने कहा था- ये “मोदी की गारंटी है!” आज 8 मार्च है, न खाते में पैसे आए, न रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ, सिर्फ़ 4 सदस्यीय कमिटी मिली. यानी खोदा पहाड़, निकली चुहिया.
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे की महिलाओं से वादा किया ता कि 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर हर दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपए जमा किए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सलाह दी थी कि अपने बैंक के खाते को फोन से लिंक कर लें क्योंकि 8 मार्च को फोन पर मैसेज आएगा कि अकाउंट में 2500 रुपए पहुंच गए. उन्होंने कहा कि इसे ‘मोदी की गारंटी’ कहा गया लेकिन ये जुमला निकला.
आप नेता ने कहा कि, आज 8 मार्च है, दिल्ली की महिलाएं फोन पर मेसेज आने का इंतज़ार करती रहीं. लेकिन आज, बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार ने साबित कर दिया है कि यह पीएम मोदी की गारंटी नहीं बल्कि जुमला था. आतिशी ने आगे कहा कि, पैसे देना तो दूर की बात है, उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तक नहीं मिला जिसपर जाकर वो अपना नाम भर सकें. सिर्फ 4 सदस्यों की एक कमेटी मिली.
खोदा पहाड़ निकली चुहिया -आतिशी
भाजपा पर तंज कसते हुए आतिशी ने कहा कि एक कहावत है, खोदा पहाड़ निकली चुहिया. दिल्ली की महिलाओं के साथ आज भी ऐसा ही धोखा हुआ है. खाते में 2500 रुपए आने का वादा किया था और मिली एक चार सदस्यीय कमेटी. मिला एक झुनझुना. आप नेता ने कहा कि, दिल्ली की महिलाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. उनको झुनझुना पकड़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की दिल्ली सरकार ने ये साफ कर दिया कि पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक