
रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और प्रेरणादायक सत्रों का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक दयानंद और विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा सेक्रो रायपुर मंडल श्रीमती शिखा सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ. 200 से अधिक महिला कर्मचारियों की उपस्थिति में रेलवे हॉस्पिटल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य जांच एवं दंत परीक्षण किया गया.

भुवनेश्वर से आई मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती स्मिता ने महिलाओं को प्रेरणादायक संदेश दिए. इसके अलावा, खेल-कूद व विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन कर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया गया.
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल गर्ग ने महिलाओं के बढ़ते योगदान पर प्रकाश डाला. श्रीमती शिखा सिंह ने महिलाओं की शक्ति पर कविता पाठ किया, वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों के समान कार्य कर रही हैं और उनकी निपुणता हर क्षेत्र में देखी जा सकती है. कार्यक्रम में रेलवे की श्रेष्ठ महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. रिटायर होने वाली महिला कर्मचारियों को भी उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया. रेलवे में कार्यरत महिलाओं की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई. इसके अलावा डीआरएम विभिन्न अधिकारियों के साथ सुबह भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन भी पहुंचे थे यहां भी उन्होंने रेलवे स्टेशन में कार्यरत सभी महिला स्टॉफ का सम्मान किया.



