धर्मेंद्र ओझा, भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक सूने मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है. मृतक का सिर फंदे पर लटका हुआ था, जबकि बॉडी जमीन पर पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच शुरू कर दी है. यह मामला मेहगांव क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-6 का है.

दरअसल, सूने मकान से लोगों को बदबू आ रही थी. बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था. ऐसे में लोगों को लगा कि अंदर कोई मृत जानवर होगा. लेकिन जब ताला खोला गया तो सब के होश उड़ गए. अंदर मृतक का सिर फंदे से लटका था और धड़ जमीन पर पड़ा था. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. मृतक की पहचान यूपी के रहने वाले सियाराम ओझा के रूप में हुई हैं.

मेहगांव थाना प्रभारी शक्ति यादव ने बताया कि वार्ड क्रमांक 6 में एक प्लांट पर कमरा बना हुआ था. जिसकी छत का आधा हिस्सा खुला है. पिछले कई दिनों से वहां दुर्गंध आ रही थी, जिससे आसपास के लोगों को संदेह हुआ, जब ताला खोला गया तो एक शव मिला. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत से पर्दा हटेगा. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H