आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. जिले के तारापुर पंचायत में उप सरपंच के चुनाव में जमकर बवाल कटा है. दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान लाठी-डंडे के हमले से 6 लोग घायल हुए हैं. देखते ही देखते गांव में तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पुलिस बल को तैनात किया गया. मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है. 

जानकारी के मुताबिक, बकावंड ब्लाक के तारापुर पंचायत में उपसरपंच के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में थे. उप-सरपंच चुनाव के दौरान दो पक्ष आसपास में भीड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में 6 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. शिकायत के बाद नगरनार थाना में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.