
अमृतसर. महाकुंभ धमाकों की योजना बनाने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लाजर मसीह से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर सिम कार्ड खरीदा और दिल्ली के एक गैंग को पासपोर्ट बनाने के लिए 15 लाख रुपये देने की डील की थी। वह इस पासपोर्ट की मदद से पुर्तगाल भागने की फिराक में था।
BKI आतंकी लाजर मसीह को उत्तर प्रदेश के कौशांबी से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ की पूछताछ में उसने कबूल किया कि ISI ने उसे पासपोर्ट बनवाने और पुर्तगाल में शरण देने का भरोसा दिया था।
एडीजी एसटीएफ अमिताभ ने बताया कि यह गैंग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कई सदस्यों के पासपोर्ट भी बनवा चुका है। लाजर ने पासपोर्ट के लिए गैंग को 2.5 लाख रुपये एडवांस में दिए थे और बाकी रकम पासपोर्ट बनने के बाद देने की बात तय हुई थी।
जनवरी में जाना था पासपोर्ट दफ्तर, लेकिन नहीं गया
पुलिस के अनुसार, लाजर को जनवरी में गाज़ियाबाद पासपोर्ट ऑफिस जाना था, लेकिन वह नहीं गया। एसटीएफ के मुताबिक, वह फरार होने के बाद जनवरी तक पंजाब में छिपा रहा और किसी भी हालत में पुर्तगाल जाना चाहता था। इस दौरान ISI ने उस पर महाकुंभ में आतंकी हमला करने का दबाव डाला। उसने गाज़ियाबाद के चंदन नगर के पते वाले फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया।
फर्जी आधार कार्ड से सिम कार्ड भी खरीदा
लाजर मसीह ने पुलिस को बताया कि गुरदासपुर के एक मेडिकल अधिकारी की मदद से उसने अपने आधार कार्ड का पता अमृतसर से बदलकर 55 चंदन नगर, गाज़ियाबाद कर लिया था। इसी आधार कार्ड से उसने नया सिम कार्ड भी खरीदा।
गुरुवार सुबह गिरफ्तार किए गए लाजर मसीह की योजना महाकुंभ के दौरान अराजकता फैलाने और फिर भारत से फरार होने की थी। पुलिस के मुताबिक, 24 सितंबर 2024 को वह पंजाब की न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।

पाकिस्तान से हथियार और नशे की तस्करी का भी कनेक्शन
डीजीपी कुमार ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के इस आतंकी की गिरफ्तारी से पाकिस्तान से भारत में हथियार और नशे की तस्करी की पुष्टि हुई है।
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज