
पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में इन दिनों हूटर लगी गाड़ियां सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। पुलिस विभाग का विशेष अभियान होने के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नेता हो या फिर कोई अधिकारी, VIP कल्चर का रौब दिखाने में कोई भी पीछे नहीं है।

दरअसल, मोटर व्हीकल एक्ट उल्लंघन के लगातार मामले आने के बाद एमपी पुलिस विभाग ने 1 मार्च से 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाने का फैसला किया था। जिसमें प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में इस तरह के वाहनों को पकड़ कर चालानी कार्रवाई करने के आदेश जारी किये थे। जिसमें कहा गया था कि हूटर, फ्लैश लाइट और वीआइपी स्टीकर लगी गाड़ियां दौड़ती दिखने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि नेता से लेकर अधिकारी पुलिस के आदेश का पालन करेंगे।

लल्लूराम डॉट कॉम ने जमीनी स्तर उतर कर देखा तो नतीजा बिलकुल उलट था। मंडला में नगर पंचायत से लेकर जनपद, जिला पंचायत तक अहम पदों पर बैठे लोग धड़ल्ले से हूटर वाली निजी गाड़ी लेकर घूम रहे थे। खास स बात यह है कि नियमों की अवहेलना करने वालों में शासकीय अधिकारी भी पीछे नहीं दिखे।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा, “पिछले चुनाव के दौरान अपात्र वाहनों पर चलानी कार्रवाई की गई है। अभी 15 दिनों का विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके लिए सभी थानों को निर्देशित किया गया है।” वहीं जनप्रतिनिधियों की गाड़ियों पर हूटर पाए जाने पर उन्होंने कहा कि विशेष वाहन जिसमें एंबुलेंस और कुछ अन्य गाड़ियां आती हैं। उन्हें छोड़कर सभी पर यह नियम लागू होते हैं।

अब जिस तरह से बड़े पदों पर बैठे जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि किसी का भी हूटर प्रेम छूटने का नाम नहीं ले रहा है। कोई भी VIP कल्चर अपनाकर रौब दिखाने से पीछे नहीं हटना चाह रहा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन हूटर प्रेमियों पर कार्रवाई कब की जाएगी?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें