सुशील खरे, रतलाम। अगर कोई आपका मजाक उड़ाए तो इसका जवाब बातों से नहीं बल्कि अपनी सफलता से देना चाहिए। इस बात को सच साबित किया है मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ललित पाटीदार ने। उनकी जिस दुर्लभ बीमारी की वजह से लोग उन्हें भालू, बंदर न जाने क्या-क्या कहते थे। लेकिन उन्होंने बिना हताश हुए इस बीमारी को अपनी ताकत बनाया और आज इसी की वजह से उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। 

दुर्लभ बीमारी वेयरवोल्फ सिंड्रोम से पीड़ित है ललित पाटीदार

दअरसल, नांदलेटा गांव के 19 वर्षीय ललित पाटीदार दुर्लभ बीमारी वेयरवोल्फ सिंड्रोम से पीड़ित हैं। जिसकी वजह से बचपन से ही उनके चेहरे समेत पूरे शरीर पर घने बाल हैं। जिसकी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इटली के मिलान शहर में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में ललित को यह अवार्ड मिला है। मेडिकल एक्सपर्ट की जानकारी के अनुसार पूरी दुनिया में केवल 50 ही लोगों को यह दुर्लभ बीमारी है। ललित के चेहरे पर 201.72/से.मी. स्क्वेयर बाल है। 

कभी भालू कहकर चिढ़ाया, अब गर्मजोशी से किया स्वागत

ललित पाटीदार को चेहरे पर घने बाल होने की वजह से स्कूल में काफी कुछ झेलना पड़ता था। उनके साथ पढ़ने वाले उन्हें बंदर और भालू कहकर चिढ़ाते थे। वहीं, कई ग्रामीण ललित को हनुमानजी का अवतार बताते थे। लेकिन अवार्ड मिलने के बाद जो कभी उन्हें चिढ़ाया करते थे, उन्होंने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

फिल्म से कम नहीं है ललित की सक्सेस स्टोरी 

दरअसल, बचपन में ललित के चेहरे और शरीर पर घने बाल उगे हुए थे, जिन्हें डॉक्टरो ने हटा दिया था। लेकिन धीरे-धीरे उसके शरीर पर घने बाल उगने लगे। 7 साल की उम्र में माता-पिता ने डॉक्टरों को दिखाया जहां उन्होंने बताया कि ललित हाइपरट्रिकोसिस से ग्रसित है। दुनिया में केवल 50 लोग ही इस बीमारी से पीड़ित हैं। वर्तमान में इस बीमारी का कोई इलाज संभव नहीं है। इसके बाद ललित गांव में ही माता-पिता के साथ रहकर सामान्य जीवन बिता रहा था।

सफल यूट्यूबर बनना चाहता है ललित

अचानक मीडिया में चली कुछ खबरों की वजह से ललित आसपास के क्षेत्र में मशहूर हो गया। इसके बाद ललित ने खुद का यूट्यूब चैनल बना लिया। उनके बारे जैसे-जैसे लोगों को पता चला, कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में वह बुलाया जाने लगा। बीते दिनों 13 फरवरी को इटली के मिलान शहर में ललित को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। अब चेहरे पर सबसे अधिक घने बालों का रिकॉर्ड अब रतलाम के ललित पाटीदार के नाम पर है। वह एक सफल यूट्यूबर बनना चाहता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H