मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ग्रेडर नोएडा दादरी के NTPC में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने उद्बोधन में कहा कि कभी अकबर ने उनके क्षेत्र को हड़पने की कोशिश की थी, महाराणा ने उन्हें घुटने टेकने को मजबूर कर दिया है. औरंगजेब को घुटने टेकने को मजबूर किया, जो सनातन धर्म को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास किया हो. भारत की सनातन प्रेरणा को रौंदने का काम किया. वे भारत के राष्ट्रनायक नहीं हो सकते हैं.

सीएम ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राष्ट्र नायकों के सम्मान के बिना वर्तमान पीढ़ी आगे नहीं बढ़ सकती है. राष्ट्र नायकों के आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा हैं. सीएम ने कहा कि महाराणा प्रताप एक प्रेरणा हैं. राष्ट्रनायक का सम्मान होना चाहिए, जो राष्ट्रनायक को सम्मान नहीं दे सकते हैं. उनके व्यापक उपचार की जरूरत है. राष्ट्रनायक के जीवन चरित्र से वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है.

उनका घोड़ा चेतक भी प्रेरणा छोड़कर गया- योगी

उन्होंने आगे कहा कि ‘महाराणा प्रताप का जीवन सदा ही प्रेरणा देता रहेगा. महाराणा नायक तो हैं ही, उनका घोड़ा चेतक भी एक नई प्रेरणा छोड़कर गया है. जिन्हें भारत के इतिहास और परंपरा को जानकारी नहीं है. वे भारत की संस्कृति को नहीं जानते हैं. ऐसे कूपमंडूक भारत में मौजूद हैं और आज भी कूपमंडूक बनकर जी रहे हैं.’