विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। ‘मध्य प्रदेश के सीहोर जिला अस्पताल का कमरा नंबर 40 मयखाना बन गया है। यहां गार्ड लैब टेक्नीशियन का काम कर रहे हैं …।’ यह आरोप लगाया है कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने, जिसे लेकर आज उन्होंने लिसा टॉकीज चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। 

सज्जन वर्मा ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बताया पाखंडी, होली को लेकर दी बयान पर कहा- इतना प्रेम उमड़ रहा तो मुस्लिम इलाकों में…

कांग्रेस नेता ने सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वे पद पर पदस्थ हुए हैं, तब से यहां कई तरह की अनियमिता चल रही है। साथ ही यह भी कहा कि ड्यूटी पर डॉक्टर हमेशा शराब पीते हैं, लेकिन सिविल सर्जन उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में कई तरह की अनियमितता होने के भी आरोप लगाए। हालांकि, इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के किसी जिम्मेदार का बयान सामने नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं बदहाल हो गई है। एक नर्स ने इसे उजागर करना चाहा तो उसे बार-बार नोटिस देकर प्रताड़ित किया गया। प्रसूताएं आती हैं तो 80 प्रतिशत महिलाओं को भोपाल से लेकर बड़े शहर में रेफर कर दिया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H