
Rajasthan News: जयपुर में शनिवार शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई राजस्थान कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, बाबू लाल खराड़ी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, जोराराम कुमावत और गजेंद्र खींवसर समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे।

कोचिंग सेंटरों के लिए सख्त नियम
राज्य में कोचिंग छात्रों पर बढ़ते दबाव और आत्महत्या के मामलों को देखते हुए सरकार ने कोचिंग सेंटर रेगुलेटरी बिल 2025 को मंजूरी दे दी है। अब 50 या उससे अधिक छात्रों वाले कोचिंग संस्थानों को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार 2 लाख रुपये जुर्माना लगेगा।
- दूसरी बार उल्लंघन पर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना।
- बार-बार नियमों की अनदेखी पर कोचिंग सेंटर की मान्यता रद्द की जा सकती है।
किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्णय
राज्य सरकार ने किसानों को दिन में बिजली देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 2027 तक केंद्र सरकार की सहायता से पावर सेक्टर में बड़े बदलाव किए जाएंगे। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में कंपनियों को बिजली उत्पादन के लिए भूमि आवंटित की गई है, जिससे किसानों को दिन के समय बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
– इलेक्ट्रिशन पदनाम में बदलाव इलेक्ट्रिशन को अब इलेक्ट्रिशन ग्रेड 1 और असिस्टेंट इलेक्ट्रिशन को इलेक्ट्रिशन ग्रेड 2 कहा जाएगा।
– शिक्षकों के पदनाम अब यूजीसी के नियमों के अनुसार पदनाम तय किए जाएंगे।
– राजस्थान कौशल विधि प्रस्ताव को मंजूरी।
– सिविल सेवा नियमों में संशोधन।
– राजस्थान के कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तर्ज पर ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा।
पढ़ें ये खबरें
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया