Rajasthan News: आयकर विभाग (IT) की टीम ने राजस्थान के तीन बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारकर 3 करोड़ रुपये नकद, 24 लॉकर और दुबई में अघोषित संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं। यह छापेमारी शुक्रवार सुबह से जयपुर, दौसा और बहरोड में 24 अलग-अलग स्थानों पर जारी रही, जिसमें 150 से अधिक IT अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

छापेमारी में क्या मिला?
आयकर विभाग की टीम ने कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस से जुड़े तीन व्यापारियों के परिसरों पर छापा मारा:
- शब्बीर खान (पर्सियन कार्पेट्स ग्रुप)
- अनिल गुप्ता (आशादीप ग्रुप)
- अशोक जैन (प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक्स)
कार्रवाई के दौरान IT अधिकारियों को 24 लॉकर मिले, जिन्हें सील कर दिया गया है। लॉकरों को खोलने के लिए अब वारंट जारी किए जा रहे हैं।
दुबई में अघोषित संपत्तियों का सुराग
जांच के दौरान दुबई में अघोषित संपत्तियों के भी सबूत मिले हैं। IT विभाग इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और वित्तीय लेन-देन की बारीकी से जांच कर रहा है।
टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
IT अधिकारियों को छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल एविडेंस भी मिले हैं। विभाग अब इन कारोबारियों के वित्तीय रिकॉर्ड, टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच को आगे बढ़ा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: स्वास्तिक नर्सिंग होम को CMHO ने जारी किया नोटिस, तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब
- एफएडीए 7वें रिटेल कॉन्क्लेव में जीके ग्रुप को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑटोमोबाइल रिटेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान
- पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गुत्थी : हत्याकांड के पीछे पैतृक जमीन! बरामद हथियार और रिश्तेदारों पर जांच का फोकस
- आपदा से हुए नुकसान का खुद आकलन करेंगे सीएम, मंत्रियों को भी निर्देश, कैबिनेट बैठक में हुआ निर्णय
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की सौजन्य मुलाकात, पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई