
Rajasthan News: आयकर विभाग (IT) की टीम ने राजस्थान के तीन बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारकर 3 करोड़ रुपये नकद, 24 लॉकर और दुबई में अघोषित संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं। यह छापेमारी शुक्रवार सुबह से जयपुर, दौसा और बहरोड में 24 अलग-अलग स्थानों पर जारी रही, जिसमें 150 से अधिक IT अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

छापेमारी में क्या मिला?
आयकर विभाग की टीम ने कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस से जुड़े तीन व्यापारियों के परिसरों पर छापा मारा:
- शब्बीर खान (पर्सियन कार्पेट्स ग्रुप)
- अनिल गुप्ता (आशादीप ग्रुप)
- अशोक जैन (प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक्स)
कार्रवाई के दौरान IT अधिकारियों को 24 लॉकर मिले, जिन्हें सील कर दिया गया है। लॉकरों को खोलने के लिए अब वारंट जारी किए जा रहे हैं।
दुबई में अघोषित संपत्तियों का सुराग
जांच के दौरान दुबई में अघोषित संपत्तियों के भी सबूत मिले हैं। IT विभाग इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और वित्तीय लेन-देन की बारीकी से जांच कर रहा है।
टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
IT अधिकारियों को छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल एविडेंस भी मिले हैं। विभाग अब इन कारोबारियों के वित्तीय रिकॉर्ड, टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच को आगे बढ़ा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया