NTPC DGM Murder Case: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh Murder Case) से अपराध की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। NTPC अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्याकर दी गई है। हजारीबाग में पदस्थापित एनटीपीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। घटना के बाद से कार चालक फरार है। वहीं दिनदहाड़े हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह हजारीबाग स्थित अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए कंपनी के वाहन से रवाना हुए थे। इसी दौरान कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक से अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक करते हुए उन पर गोली चला दी। आनन फानन में उन्हें आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। जिस कार में गौरव यात्रा कर रहे थे उसका चालक घटना के बाद से लापता है।

रिपोर्ट के मुताबिक 42 वर्षीय कुमार गौरव एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खदान परियोजना में उप महाप्रबंधक (डिस्पैच) के पद पर तैनात थे। इस मामले में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने बताया यह घटना कटकमदाग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतह चौक के पास हुई। एसपी ने बताया कि घटना की जांच के लिए बड़कागांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे
अज्ञात बंदूकधारियों ने कुमार गौरव पर दिनदहाड़े गोलियां चलाईं। एसपी ने बताया कि गौरव बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे। वे शनिवार सुबह हजारीबाग शहर स्थित अपने आवास से कोयला खदान स्थल की तरफ जा रहे थे, तभी यह घटना घटी। घायल एनटीपीसी अधिकारी को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक