आगरा. जिले में दबंगों ने 2 भाइयों को चाकुओं से गोदकर खूनी वारदात को अंजाम दिया है. घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ये बाप है या शैतान! बेटी को अकेला पाकर पिता की डोली नियत, किया रेप, फिर जो कहा जानकर खौल उठेगा खून

बता दें कि पूरा मामला बासौनी के चुन्नीलाल पुरा गांव का है. जहां 2 परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इस दौरान एक पक्ष दूसरे पक्ष के साथ गाली-गलौज कर रहा था. जिस पर 2 भाइयों ने गाली-गलौज करने से मना किया. जो बात पहले पक्ष के लोगों को पसंद नहीं आई. जिसके बाद कुछ लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसे और 2 भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ रहा है! 47 की महिला 22 के लड़के से लड़ा बैठी इश्क, 3 बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ हुई फरार, जानिए अनोखी Love Story की पूरी स्टोरी

हमला की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस दोनों भाइय़ों को इलाज के लिए सीएचसी ले गई. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.