उज्जैन। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना हो रही है। देशभर में फैंस भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा पाठ और आरती कर रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में विशेष यज्ञ किया गया। बगलामुखी मंदिर में मिर्ची अनुष्ठान किया गया। 51 पंडितों ने शत्रु नाशक पूजन कर भारत की जीत की कामना की।

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित प्रसिद्ध बगलामुखी माता मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया गया। भारतीय टीम की जीत के लिए मिर्ची अनुष्ठान की गई। 51 पुजारियों ने यह अुष्ठान किया और भारतीय क्रिकेट टीम के जीत के लिए अर्जी लगाई गई। हवन कुंड के पास बैठे पुजारी और बटुक ने हाथों में क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के फोटो लेकर अनुष्ठान किया। इस दौरान हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल से जीत की दुआ… चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले उज्जैन पहुंचे वेंकटेश अय्यर, भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, कहा- ट्रॉफी लेकर वतन लौटेगी भारतीय टीम

शत्रु पर विजय पाने के लिए यज्ञ

क्रिकेट में भारत के जीत के लिए भी मंदिर में ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया गया। बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए इस हवन में लाल मिर्च, हल्दी, सरसों, नारियल और अन्य विशेष सामग्री अर्पित की गई। आपको बता दें कि उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित प्रसिद्ध बगलामुखी माता मंदिर में चुनाव और क्रिकेट में जीत के लिए शत्रुओं पर विजय पाने के लिए इस तरह के अनुष्ठान होते रहते हैं।

गादीपति महंत योगी पीर रामनाथ महाराज ने बताया कि माता बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए इस हवन में लाल मिर्च, हल्दी, सरसों, नारियल और अन्य विशेष सामग्री अर्पित की गई। टीम इंडिया की जीत के लिए यह विशेष यज्ञ किया गया है। मान्यता है कि इस अनुष्ठान को करने से शत्रु पर विजय प्राप्त होता है। इसलिए आज यह यज्ञ किया गया है।

ये भी पढ़ें: 9 मार्च महाकाल आरती: भगवान महाकाल का त्रिपुंड और चंद्र अर्पित कर दिव्य रूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल आज

यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आज यानी 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाले इस मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई है। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं फैंस चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H