Hyundai Motor India ने ‘Hyundai Super Delight March’ सेल्स कैंपेन के तहत मार्च महीने में अपनी कुछ कारों पर ₹55,000 तक की छूट देने का ऐलान किया है. हालांकि, इस ऑफर में Hyundai Creta को शामिल नहीं किया गया है.

Also Read This: India’s Vehicle Sales Crash : फरवरी 2025 में खुदरा वाहन बिक्री में 7 फीसदी की गिरावट, निजी वाहन और ट्रैक्टर सेगमेंट पर सबसे बड़ा असर

किन कारों पर मिल रही है छूट?

मार्च महीने में Hyundai की चार कारों पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है—

  • हुंडई Venue – ₹55,000 तक की छूट
  • हुंडई Exter – ₹35,000 तक की छूट
  • Hyundai i20 – ₹50,000 तक की छूट
  • हुंडई Grand i10 Nios – ₹53,000 तक की छूट

Hyundai कारों की कीमतें (एक्स-शोरूम)

  • हुंडई Venue: ₹7.94 लाख – ₹13.53 लाख
  • हुंडई Exter: ₹6 लाख – ₹10.51 लाख
  • Hyundai i20: ₹7.04 लाख – ₹11.25 लाख
  • हुंडई Grand i10 Nios: ₹5.98 लाख – ₹8.62 लाख

Also Read This: Maruti Suzuki की इस कार ने Tata और Hyundai को दिया टेंशन! ये है वजह…

कैसे मिलेगा डिस्काउंट?

हुंडई के अनुसार, यह ऑफर 1 मार्च से 31 मार्च तक की गई खरीदारी पर लागू होगा. छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं, जो अलग-अलग वेरिएंट पर भिन्न हो सकते हैं.

Hyundai की अन्य कारें और बिक्री नेटवर्क

हुंडईभारत में Grand i10 Nios, i20, Aura, Verna, Exter, Venue, Creta, Alcazar, Tucson, Creta EV और Ioniq 5 EV जैसी गाड़ियां बेचती है. कंपनी के पास देशभर में 1,417 सेल्स और 1,611 सर्विस सेंटर हैं.

अगर आप इस महीने हुंडईकार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इन ऑफर्स का फायदा जरूर उठाएं!

Also Read This: Tesla Showroom in India: मुंबई में खुलने जा रहा है Tesla का पहला शोरूम, Musk ने साइन की 5 साल की लीज…