
Bihar News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर कहा कि वह तो साबित हो ही रहा है कि कांग्रेस कहां है, ये लोग कहां हैं, बाकी लोग कहां हैं, एकजुट होने का कोई सवाल ही नहीं है. उनका लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना है. यहां NDA एकजुट है और हम यहां 225 सीटें हासिल करेंगे.
‘दिमाग खराब है’
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि जो ऐसा कह रहा है, उसी का दिमाग खराब है, तेजस्वी यादव का दिमाग और आंखें दोनों ठीक नहीं है, तभी उन्हें नीतीश कुमार हर जिले में जाकर प्रगति यात्रा पर काम कर रहे हैं, वह नहीं दिख रहे हैं.
‘NDA पर भरोसा है’
वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर कहा कि जनता जिसके साथ होती है, सरकार उसकी ही बनती है. बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है. बिहार के कल्याण के लिए उन्हें NDA पर भरोसा है. जनता को प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार पर भरोसा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें