कुमार प्रदीप/गोपालगंज: बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन को लेकर एक तरफ राज्य में सियासत पहले से ही गरमाई हुई है, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर को लेकर पथराव की झूठी खबर परोसने वालों पर पुलिस ने कड़ी प्रक्रिया जाहिर की है. इस मामले में गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बाकायदा प्रेस रिलीज जारी करते हुए भ्रामक खबर का खंडन किया है, तो वही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाये जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

1500 पुलिस कर्मियों के घेरे में है बाबा 

दरअसल, बाबा बागेश्वर बीते 6 मार्च से बिहार के गोपालगंज में है और भोरे प्रखंड के हुसेपुर पंचायत स्थित रामनगर गांव में अवस्थित राम जानकी मठ पर हनुमत कथा का वाचन कर रहे हैं और इसी कथा वाचन में धीरेंद्र शास्त्री पर हमला की झूठी खबर फैलाई गई है. बात दे की धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जगह-जगह पर बैरिकेड बनाए गए हैं और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. 

बाबा बागेश्वर ने भी दी प्रतिक्रिया 

वहीं, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए Vip पास आयोजन समिति के द्वारा दिया गया है. जिस पर भोरे प्रखंड विकास पदाधिकारी के मोहर और सिग्नेचर है. बाबा की कथा स्थल से 30 मीटर की दूरी पर वीआईपी लोगों को बैठने का बेरियर बनाया गया है और उसके ठीक दूसरे बगल चारों तरफ से पिलर लगाकर घेराबंदी की गई है और चारों तरफ बाबा के सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर फैलाये जाएं रहे अफवाह को लेकर बाबा बागेश्वर ने भी खुले मंच से प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने भी अपील की है कि पथराव की खबर पूरी तरह से गलत है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर बोला हमला, कहा- ‘उनका लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना है’