
लखनऊ. सिंगर हनी सिंग के दीवानगी उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. उनके सुनने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा होना तो आम बात है. हनी सिंग के लिए उनके फैन ने कांड कर दिया. युवक ने कंसर्ट में जाने के लिए प्रेमिका के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसी पैसे से हनी सिंह के कंसर्ट की टिकट खरीदी. पूरा मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- मौत की सुहागरातः आखिर ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा-दुल्हन की चली गई जान, नजारा देख घर वाले भी रह गए हैरान
बता दें कि पूरा मामला पारा इलाके का है. जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर से लाखों के जेवर चोरी कर ब्लैक में 70,000 रुपये में हनी सिंह कंसर्ट के टिकट खरीदा. वहीं जब घर वालों को जेवर गायब मिला तो मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं…’, PDA जनसभा में भड़के सपा नेता, गद्दार कहते हुए कह डाली ये बात…
जांच में पुलिस को पता चला कि पीड़िता ऊषा बिष्ट अपनी बुआ के घर शादी समारोह में आई थी, जहां उसने जेवर अलमारी में रखे थे. आरोपी विकास सैनी ने मौके का फायदा उठाकर जेवर चुराए और फिर उसे विपिन मौर्य के पास जाकर बेच दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें