Bihar News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के विरोध प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि समय बताएगा. हमने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का वादा किया था. आज हर घर में बिजली है, हर गांव में सड़क है और हर घर में पानी और शौचालय है. 

‘वे घबरा रहे हैं’

हम एक निडर बिहार और राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं. आतंकवादी अब बम विस्फोट नहीं कर सकते, विद्रोही मिशन समाप्त हो गए हैं और अब अपराधियों और भ्रष्ट व्यक्तियों पर लगाम लगेगी. यही कारण है कि वे घबरा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

‘पहले ज्ञान अर्जित कर लें’

वहीं, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के बयान ‘इस्लाम ने दुनिया को गणित दिया’ पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर किसी में ज्ञान की कमी है, तो उसकी मूर्खता पर हम क्या कहें? दुनिया जानती है कि गणित का अविष्कारक कौन है? इसे धर्म से जोड़ना बेईमानी है. इसलिए पहले ज्ञान अर्जित कर लें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बाबा बागेश्वर पर पथराव की झूठी खबर परोसने वालों को पुलिस की चेतावनी