अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) पर एक तरफ जहां पूरा देश में उत्सव मनाने के साथ महिलाओं का सम्मान किया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) में एक रक्षक शिकारी बन कर महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) की वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस अफसर ने महिला को सम्मानित करने के बहाने बुलाया और उसके साथ दरिंदगी की. इस घटना ने पूरे महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) को शर्मसार कर दिया. पीड़िता के शिकायत पर आरोपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

बीड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पाटोदा थाने के पुलिस अधिकारी उद्धव गडकर ने महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम के लिए एक महिला को आमंत्रित किया था. महिला अधिकारी के कहने पर कार्यक्रम में जाने को तैयार हो गई.

‘अंधविश्वास से बाहर…’ महाकुंभ में स्नान करने वालों पर राज ठाकरे का विवादित बयान, कहा- ‘मैं उस गंगा के गंदे पानी…’

झूठे केस में फसाने की धमकी देकर रेप

इसके बाद आरोपी अधिकारी महिला को एक कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान महिला ने चीखने- चिल्लाने और भागने की बहुत कोशिश की, लेकिन आरोपी ने चोरी का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया गया. घटना के बाद महिला शिकायत दर्ज कराने पाटोदा पुलिस थाने आई. महिला दोपहर एक बजे से ही पुलिस थाने में बैठी थी.

गिग वर्कर्स को तोहफा देने की तैयारी में सरकार, समिति का किया गठन, जानें कब लागू होगी ये योजना

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक बालकृष्ण हंगुडे पाटिल ने पाटोदा पुलिस स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने इस मामले की जांच के निर्देश दिए. महिला की शिकायत पर शाम करीब साढ़े छह बजे महिला को मेडिकल जांच के लिए बीड भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Dharavi Project: सुप्रीम कोर्ट से गौतम अदाणी को मिली बड़ी राहत, धारावी प्रोजेक्ट पर रोक लगाने से इंकार किया, जानें पूरा मामला

आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक गेवराई तालुका की रहने वाली एक महिला किसी मामले को लेकर पाटोदा पुलिस आना-जाना कर रही थी, जिससे आरोपी पुलिस अधिकारी उद्धव गडकर से जान पहचान हो गई. इसके बाद दोनों ने एक एक दुसरे को अपना नंबर शेयर किया था. दोनों के बीच बात होने लगी थी. इसी बीच पुलिस अधिकारी ने महिला दिवस का हवाला देते हुए महिला को पाटोदा आमंत्रित किया. जब महिला पाटोद पहुंची तो वे उसे एक घर में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m