पवन दुर्गम,बीजापुर. एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों ने माओवादियों के DAKMS अध्यक्ष वड्डे जोगी को भरमार बंदूक के साथ  गिरफ्तार किया है. माओवादी वड्डे जोगी पर 9 स्थायी वारंट लंबित होने के साथ ही कई गंभीर आपराधिक मामलों का आरोपी है. जवानों ने इसे बेदरे थाना क्षेत्र के कोंडे के जंगलों से गिरफ्तार किया है.

जवानों ने एरिया डोमिनेशन के दौरान कोण्डे के जंगल के खेत में बने मचान से कुद कर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख भागने लगा. जिसे पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ करने पर अपना नाम वड्‌डे जोगी पिता गुड़सा उम्र 45 वर्ष साकिन कोण्डे थाना बेदरे का होना बताया. पकड़ा गया संदिग्ध नक्सल संगठन में DAKMS अध्यक्ष के पद कार्यरत है जो पिछले 15 वर्षो से इन्द्रवाती नदी के उस पास माड़ क्षेत्र में लगातार सक्रिय था. उसके पास से एक नग भरमार बन्दूक बरामद किया गया है.

इन घटनाओं में था शामिल…

  • 2007 में ग्रामीण तेलामी विज्जा को बम विस्फोट कर हत्या करने
  • ग्रामीण महिला मुहंदा पेदे को मुखबिरी के शक में डण्डा लाठी से पीठ पीठ कर हत्या करने
  • ग्राम पदमेट्‌टा व पदगुण्डा मार्ग पर पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग करने
  • वाचम चैतु के घर से पैसा सामान व पल्लो कैये के घर से मुर्गा, बर्तन, धान, चांवल की लूट करने
  • ग्राम नुगूर के जंगल में पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की नीयत से मार्ग में 03 किग्रा का टिफिन बम लगाने जैसे कई घटनाओं में शामिल था.