रायपुर। भाजपा नेता के गौशाला में भूख के चलते हुई 300 से अधिक गायो की मौत के जिम्मेदार भाजपा नेता पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर रविवार को कांग्रेस की पद-यात्रा करेगी. यात्रा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, सांसद ताम्रध्वज साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे की अगुवाई में होगी. ये पदयात्रा ग्राम पेंड्री धमधा से राजपुर स्थित गौशाला तक की जाएगी.

कांग्रेस का आरोप है कि गौशाला संचालन के नाम पर करोड़ों रुपये के अनुदान डकार लिए गए है. कांग्रेस का आरोप है कि आरोपी गौशाला के संचालक बीजेपी नेता पर शासन या प्रशासन द्वारा अब तक कोई सख्त कार्यवाही नही की गई है. इस मामले में मजेस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

कांग्रेस का आरोप है कि इससे सांठगांठ की साज़िश की बू आ रही है.  आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ  सख्त कार्यवाहीे की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ,सांसद ताम्रध्वज साहू एवं पूर्वनेता- प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे के नेतृत्व में कांग्रेस एवं ग्रामीणों जन  2बजे ग्राम पेंड्री,धमधा से ग्राम राजपुर स्थित गौशाला तक पैदल मार्च करेंगे.