पुरी. दोल पूर्णिमा (होली) से पहले आज फगु दशमी पर श्रीमंदिर में अनुष्ठान शुरू हो गए हैं. आज से शुरू होकर श्रीमंदिर में दोल उत्सव एक सप्ताह तक मनाया जाएगा. भगवान की 12 यात्राओं में से दोल यात्रा एक महत्वपूर्ण यात्रा है.

मध्यान धूप के बाद भगवान दोलगोबिंद, भूदेवी और श्रीदेवी भगवान की अंग्यानमाला के साथ एक विशेष विमान में यात्रा करेंगे. वे श्री जगन्नाथ बल्लभ मठ पहुंचेंगे. वहां अबीरा (गुलाल) और फगु (रंगों) के साथ खेलेंगे.

Also Read This: सुभद्रा योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के तीखे सवाल, कहा- क्या प्रतिदिन 27 रुपये की सहायता से एक लीटर दूध खरीदा जा सकता है?

पौराणिक मान्यता है कि फाल्गुन शुक्ल दशमी और चैत्र कृष्ण प्रतिपदा के दौरान भगवान के दर्शन बहुत शुभ होते हैं. श्रीमंदिर में दोल उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. मंदिर में पूजा-अर्चना करने और आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

आज फागु दशमी के अवसर पर भगवान चाचेरी अवतार धारण करेंगे तथा चाचेरी भोग लगाया जाएगा.

Also Read This: भुवनेश्वर न्यू रेलवे स्टेशन से चलेंगी 3 एक्सप्रेस ट्रेनें, जानिए पूरी जानकारी