
योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला मुरैना जिले का है जहां सड़क हादसे में वकील जयदीप तोमर की मौत हो गई। सड़क पर बाइक सहित गिरे वकील के ऊपर से तेज रफ्तार एंबुलेंस गुजर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
दरअसल घटना अंबाह थाना क्षेत्र के डायवर्सन रोड़ की है जहां अंबाह बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वकील जयदीप तोमर की दर्दनाक मौत हो गई है। वकील जयदीप तोमर जयश्वर मेले से जग्गा चौराहे होते हुए अपने घर प्रताप कॉलोनी जा रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर एंबुलेंस की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार वकील बाइक को रोकने के प्रयास में बाइक सहित गिर गए और सामने से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस उनके सिर से गुजर गई। हादसे के बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से बार एसोसिएशन में शोक की लहर है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें