
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित गोलछा अपार्टमेंट के एक फ्लैट से सेक्स रैकेट संचालित कर रहे एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल एक महिला और पुरुष को मौके से गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
READ MORE: MP भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत: डंपर और बोलेरो वाहन की हुई भिड़ंत, 14 लोग घायल, मंजर देख सहम उठे लोग
सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते के मुताबिक सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलछा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में कुछ संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही है। देह व्यापार में संलिप्त होने की सूचना पाकर पुलिस ने सुबह-सुबह अपार्टमेंट के फ्लैट में छापा मार कार्रवाई की। इसके बाद कार्रवाई के दौरान यहां से पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है। इसमें अभी और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
लंबे समय से चल रहा देह व्यापार
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए महिला-पुरुष से पूछताछ कर रही है। दरअसल जबलपुर शहर में लंबे समय से देह व्यापार संचालित हो रहा है, जो स्पा सेंटर्स, आपर्टमेंट और होटलों में अपने रैकेट को फैलाए हुए हैं। इस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी हाल में एक स्पा सेंटर में भी देह व्यापार कराने का दबाव बनाने का मामला सामने आया था। स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने खुद ये गंभीर आरोप लगाए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें