
प्रदीप कुमार, गोपालगंज. गोपालगंज के रामनगर में हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है. कथा के चौथे दिन पूरे पंडाल में भारी भीड़ है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा के दौरान अचानक एक सनकी युवक पंडाल के ऊपर चढ़ गया, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए कथा को रोकना पड़ा. हालांकि इस बीच सनकी युवक को पंडाल से नीचे उतारने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा कथा
पूरा वाकय तब सामने आया जब पंडित शास्त्री मंच पर कथा वाचन कर रहे थे. कथा वाचन के दौरान पूर्व से ही बाबा बागेश्वर को देखने के लिए बेतहसा भीड़ पहले से उमड़ी हुई थी. भीड़ में पूर्व से ही पुलिस के बनाए गए बैरिकेडिंग को लोग अपने कब्जे में ले लिए थे, जिस कारण युवक पोल पकड़कर ऊपर चढ़ गया और बाबा के कथा वाचन स्थान के ऊपर पंडाल पर पहुंच गया.
तीन दिन से पंडाल में मौजूद है युवक
बता दें की पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हनुमंत कथा बीते 6 मार्च से गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड स्थित हुसेपुर पंचायत के राम नगर के राम जानकी मठ पर आयोजित है. बाबा हर रोज हनुमंत कथा का वाचन करते हैं. इसी कार्यक्रम को लेकर यह युवक तीन दिन पूर्व से कार्यक्रम में आया हुआ था. पंडाल पर चढ़ा युवक बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज थाना इलाके का रहने वाला है. जिसका नाम गोलू सिंह बताया जा रहा है. युवक मानसिक रूप से भी विक्षिप्त बताया जा रहा है. युवक अपने आप को हनुमान जी का भक्त बता रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में का बा… भक्तों ने कहा- बिहार में धीरेंद्र शास्त्री बा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें