रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से मंगलवार को शुरू किया गया हैशटैग नवा छत्तीसगढ़ के सौ दिन कैंपेन ने भारत में टॉप ट्रेंड किया. यह कैंपन भारत में दूसरे नंबर पर ट्रेंड किया. इसे 2055 लोगों ने रिट्वीट किया है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने आज सौ दिन पूरे कर लिये. इस मौके पर कांग्रेस ने इसे ट्विटर पर ट्रेंड कराया. सौ दिन में जो विकास कार्य कराए हैं, उसकी भी जानकारी ट्विटर पर दी गई. आम लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी ट्वीट को रिट्वीट किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सरकार के सौ दिन होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विकास कार्यों की जानकारी दी. सीएम ने बताया कि 16 लाख 65 हजार किसानों को 6100 करोड़ का कर्ज माफ किया गया. उद्योग नहीं लगने पर अधिग्रहित जमीन आदिवासियों को वापस दी गई. तेंदूपत्ता प्रति बोरा 2500 से बढ़ाकर 4 हजार रुपए किया गया.
देश में पहली बार 2500रु. प्रति क्विंटल धान खरीदी का निर्णय छत्तीसगढ़ में लिया गया।
आज छत्तीसगढ़ की महान जनता अपनी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर गर्व कर रही है।#NavaCGKe100Din pic.twitter.com/GCJStOkR17
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 26, 2019
4 सौ यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया. वन इलाकों में हाथियों द्वारा प्रभावित फसलों का मुआवजा देने का ऐलान किया. साथ ही आचार संहिता के बाद गरीब परिवारों के प्रति राशन कार्ड 35 किलो चावल देने का वादा किया.
इस दौरान भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी अपनी सरकार के 60 महीने की तुलना राहुल गांधी की पार्टी की छत्तीसगढ़ सरकार के 60 दिन से कर सकते हैं.
उहोंने पीएम मोदी के ऊपर भी निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में मोदी पूरी तरह से विफल रहे हैं. पुलवामा घटना के बाद हमारे जवानों ने स्ट्राइक किया है. भाजपा उसे राजनीतिक रुप से भुनाना चाहती है. जबकि जनता पूछ रही है कि महंगाई का क्या हुआ.