
उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में जीएसटी अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं अफसर को जान से मारने की धमकी भी दी गई। बताया जा रहा है कि वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी टैक्स वसूली और सत्यापन के लिए पहुंचे थे। इस घटना के विरोध में प्रदेश के निरीक्षकों ने काम का बहिष्कार किया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार (4 मार्च) को वाणिज्यिक कर विभाग के निरीक्षक प्रसन्न कुमार जैन अपनी टीम के साथ पीएस कंस्ट्रक्शन के भौतिक सत्यापन और मे. बीएस जैन के यहां वसूली के लिए पहुंचे थे। दोपहर करीब 12.45 बजे पीएस कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय स्थल पर भौतिक सत्यापन के लिए पंचनामा तैयार कर रहे थे। इस दौरान विकास आडवानी और प्रशांत सेन नाम व्यापारियों ने प्रसन्न कुमार जैन के साथ अभद्रता कर मारपीट की।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: सदन में दिवंगतों को श्रद्धांजलि, भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई, राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का सवाल, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
2 पर मामला दर्ज
इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। इस मामले में मोतीनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session: सदन में राज्यपाल ने बताया ‘मोहन सरकार का मिशन’ कहा- GIS में PM मोदी ने एमपी सरकार के प्रयासों की खुलेदिल से सराहना की
घटना के विरोध में काम का बहिष्कार
वहीं, इसके विरोध में विभाग के सभी निरीक्षकों ने काम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। वाणिज्यिक कर निरीक्षण संघ का कहना है कि आरोपिोयं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे प्रदेश के निरीक्षकों ने सोमवार से काम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वहीं उन्होंने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें