
रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों दबंगों की दबंगई देखने को मिल रही है। ताजा मामला दतिया (Datia) से सामने आया है, जहां बदमाशों ने बंदूक के दम पर प्लॉट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। जब वकील के परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने डराया और धमकाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
मामला कोतवाली थाना के हनुमान गढ़ी मंदिर के पास का है। वायरल वीडियो रविवार दोपहर का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दबंगों ने एक प्लॉट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया। जब वकील और उसके परिवार ने इस कब्जे को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी संजीव दोहरे और उसके भाई ने वकील के परिवार को बंदूक दिखाकर धमकाया। इस दौरान वकील और उसके परिवार के सदस्यों के साथ आरोपियों ने झूमाझटकी भी की।
घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें