रायपुर- लोकसभा चुनाव भाजपा ने आज निर्वाचन पदाधिकारी से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत की लिखित शिकायत की है. भाजपा का आरोप है कि ज्योत्सना महंत ने विधानसभा अध्यक्ष के शासकीय आवास में प्रेस कॉन्फेंस की है.

भाजपा प्रवक्ता नरेश गुप्ता ने निर्वाचन कार्यालय में की शिकायत में लिखा है कि- इंडियन नेशनल कांग्रेस के कोरबा लोकसभा के घोषित प्रत्याशी ज्योत्सना महंत आज विधानसभा अध्यक्ष के शासकीय आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राजनैतिक उद्देश्य के लिए किया गया है. आप से अनुरोध है कि इस संबंघ में दण्डनात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें.

गौरतलब है कि भाजपा ने रायपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है. भाजपा ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि प्रमोद दुबे चुनावी लाभ के लिए मतदाताओं को धन का प्रलोभन दे रहे हैं. शिकायत के बाद आयोग ने कलेक्टर को जांच का आदेश दिया है. आयोग ने कलेक्टर को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. इस मामले में निर्वाचन आयोग कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को नोटिस जारी कर पूछताछ कर सकता है.