
सिवनी। मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव है, जहां कुंवारों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। लड़की वाले यहां रिश्ता लगाने से बचते है। आखिर ऐसा क्या है इस गांव में कि कुंवारों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। आइए जानते है इसके पीछे की वजह क्या है…
आज के इस आधुनिक युग में हर किसी के पास मोबाइल फोन है। मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन एक ऐसा गांव भी है, जहां नेटवर्क की नहीं होने के चलते युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है। जी हां… हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के नयागांव की। यह गांव पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन में स्थित है। जहां एक भी कंपनी का नेटवर्क नहीं मिलता है।
ये भी पढ़ें: GST अधिकारी से मारपीट: जान से मारने की धमकी, वाणिज्यिक कर निरीक्षकों ने किया काम का बहिष्कार
रिश्ते में रोड़ा बन रहा नेटवर्क
मोबाइल फोन होने के बावजूद गांव वालों को 3 किलोमीटर दूर जाकर कॉल करना पड़ता है। जो अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। इस समस्या के चलते यहां लड़की वाले रिश्ते करने और लड़की देने से बचते नजर आते हैं। गांव की रहने वाले एक महिला ने बताया कि 29 वर्षीय बेटे की कई जगहों पर शादी की बात चली, लेकिन नेटवर्क की वजह से रिश्ता नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि लड़की पक्ष यह तर्क देता है कि बिना मोबाइल नेटवर्क के उनकी बेटी पति से कैसे संपर्क करेगी।
3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है
इस गांव में नेटवर्क न होने के कारण कोई अपनी बेटी देने को तैयार नहीं होता। यह समस्या गांव के सभी युवाओं के सामने है। इतना ही नहीं बीमारी या गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिए एंबुलेंस बुलानी हो, तो भी 3 किलोमीटर दूर जाकर फोन करना पड़ता है। सरकारी कामों के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ता है। इसे देखते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है, ताकि इस गांव के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: यहां 966 पदों पर निकली सीधी भर्ती, जानें कब, कहां और कैसे करें अप्लाई
BSNL ने टावर लगाने की मांगी अनुमति
वहीं पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने कहा कि नयागांव के लोग आधुनिक युग में भी बुनियादी संचार सुविधा से वंचित हैं। मोबाइल नेटवर्क की समस्या ने शादियों से लेकर आपातकालीन सेवाओं तक को प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने इस क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की अनुमति मांगी है। टावर लगने से शादी की समस्या का समाधान और स्वास्थ्य सेवाएं समेत अन्य सुविधाएं भी बेहतर होंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें