चमोली. सरकार विकास कार्यों के दावे करती है. लेकिन ये दावे झूठे साबित हो रहे हैं. चमोली में एक गर्भवती महिला को सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण कंधों पर उठाकर अस्पताल ले गए. जिसकी तस्वीर सामने आने के बाद अब सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. यह मामला जिले के भिड़ीगं गांव का है.

दरअसल, रविवार को भारती देवी को प्रसव पीड़ा होने लगा. जिसके बाद ग्रामीण उसे कंधों पर उठाकर मुख्य सड़क लाया. इसके बाद उसे निजी वाहन से 45 किमी दूर देवाल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि भिड़ीगं से तोक तक तीन किमी सड़क स्वीकृत है. लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें- ड्राइवर ने खोया संतुलन, रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक साथ 25 लोगों की…

ग्रामीणा का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव बीतने के बाद कोई सुध नहीं लेता. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की है.

बता दें कि सरकार और प्रशासन भले ही विकास के बड़े-बड़े दावे करें, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सड़क, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोग आज भी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ये मां नहीं जल्लाद है…पहले रजाई से दबाया मुंह, फिर घोंटा गला, जानिए आखिर क्यों जुड़वा बेटियों को सुलाई मौत की नींद ?