
देहरादून. सीएम पुष्कर सिंह धामी के सचिवालय पहुंचते ही अजीबोगरीब वाकया हुआ. दरअसल, परिवहन सेवा का एक कर्मचारी जोर-जोर से ‘आदेश आदेश’ चिल्लाकर कहने लगा कि ‘संकट’ आने वाला है. यह कहते वह सीएम की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें- ऐसा विकास किस काम का जनाब! न सड़क और न एंबुलेंस सेवा, गर्भवती को कंधों पर ढोकर ले जाना पड़ा अस्पताल, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
इधर, ये देखकर सब हैरान रह गए और तब तक सीएम धामी लिफ्ट के अंदर जा चुके थे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. अब इसे सीएम की सुरक्षा में चूक कहिए या फिर कर्मचारी के मानसिक संतुलन खोना. जो हुआ, उस पर जांच होनी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न घटे. साथ ही इस घटना से सुरक्षा के नियमों और व्यवस्थाओं की समीक्षा भी जरूर होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- कॉलेज में इफ्तार पार्टी पर बवाल: बजरंग दल ने किया विरोध, इस्लामिक जिहाद फैलाने का लगाया आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें