
शिवम मिश्रा, रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर जारी ईडी की छापेमारी कार्रवाई जारी है. भूपेश बघेल के समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन के बीच घर में ईडी और बैंक के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे हैं, जिससे कई सवाल जन्म ले रहे हैं. यह भी पढ़ें : विधानसभा में हंगामा : निलंबन के बाद कांग्रेस विधायक दल की आपात बैठक, भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री उमेश पटेल का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या
जानकारी के अनुसार, ई़डी की टीम पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर से 6 अलग-अलग मोबाइल फोन के डिटेल्स खंगाले रही है. इसके अलावा डिजिटल ट्रांजेक्शन के हिसाब भी ईडी के अफसर निकाल रहे हैं. साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों का जब्त भी किया है.

जानिए दिनभर का घटनाक्रम
बता दें कि सुबह करीबन 6.30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित निवास पर चार गाड़ियों में ईडी के अधिकारियों ने दबिश दी. केवल भूपेश बघेल के ही निवास पर नहीं बल्कि उनके बेटे चैतन्य बघेल के करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने सुबह-सुबह दस्तक दी.
इस खबर के फैलते ही रायपुर से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई. आनन-फानन में भूपेश बघेल के समर्थकों का घर के सामने जुटना शुरू हो गया. सूरज से आसमान पर चढ़ते-चढ़ते भूपेश बघेल के निवास पर समर्थकों का जमावड़ा बढ़ गया, और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई.
दोपहर तक भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा रायपुर, दुर्ग-भिलाई से छोटे-बड़े नेता उनके घर में जुट गए. इधर विधानसभा में आज प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने हंगामा मचाया. इसके बाद तमाम कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल के निवास के लिए कूच किया.
दिल्ली में भी भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई से हलचल मची रही. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने वीडियो बयान जारी कर यहां तक कह दिया कि ईडी भारतीय जनता पार्टी का एक अंग बन कर जिस तरह का काम कर रही है, यह भुला नहीं जाएगा, हम भी याद रखेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें