अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। अवैध शराब और नशे के खिलाफ हरदा पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। गांव-गांव धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब के खिलाफ सिराली पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने ग्राम गहाल में एक मकान से 75 पेटी अवैध शराब जब्त की है,  जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। अवैध शराब बेचने व रखने में लिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 7 आरोपी फरार है।  

READ MORE: काल के गाल में समाई मां-बेटी: स्कूटी और बाइक की आमने-सामने भिंड़त, सड़क पर बिछी लाशें

दरअसल सिराली पुलिस टीम को ग्राम गहाल में अवैध शराब की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शेख असलम के घर में किचन में बने गुप्त कमरे से 75 पेटी अवैध शराब जब्त की। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रूपए है। शराब बेचने व रखने में लिप्त आरोपी शुभम लुनिया एवं रज्जाक दोनों निवासी ग्राम गहाल को मौके से गिरफ्तार किया गया है। अन्य 7 साथी फरार है। 

READ MORE: दबंगों का आतंक: वकील के प्लॉट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास, विरोध करने पर बंदूक दिखा परिवार को धमकाया

आरोपियों ने बड़े शातिर तरीके से अपने घर में किचन के पास गैस टंकियों के पीछे एक छोटा दरवाजा बना रखा था, जो एक गुप्त कमरे में खुलता था। जिसमें आरोपियों ने अलग-अलग ब्रांड की 75 पेटी अवैध शराब रखे हुए थे। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H