
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) के 25वें एडिशन को इंडिया ने होस्ट किया है. ये आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में हुआ है. इस अवॉर्ड शो में अलग-अलग कैटेगिरी में उनके बेस्ट परफॉर्मर्स के लिए अवॉर्ड्स दिए गए हैं. इस अवॉर्ड शो में 26 अप्रैल 2024 में को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) का काफी डंका बजा है. किरण राव (Kiran Rao) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने कुल 9 अवॉर्ड अपने नाम किया है.

बता दें कि फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और इसके अलावा इस फिल्म के 3 स्टार्स को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है. इसके अलावा फिल्म ने म्यूजिक और एडिटिंग के लिए भी अवॉर्ड जीता है.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

इन कैटेगिरी में लापता लेडीज को मिला अवॉर्ड
बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज
बेस्ट एक्ट्रेस- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस-प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर -रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संपत राय (लापता लेडीज)
बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे- सजनी रे (लापता लेडीज)
बेस्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
इन कैटेगिरीज पर भी डालें नजर
बेस्ट एक्टर- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट डेब्यू एक्टर-लक्ष्य लालवानी (किल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जानकी बोड़ीवाला (शैतान)
बेस्ट विलेन-राघव जुयाल (किल)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)
बेस्ट सिंगर मेल- जुबिन नौटियाल- दुआ (आर्टिकल 370)
बेस्ट सिंगर फीमेल- श्रेया घोषाल- मेरे ढोलना (भूल भुलैया 3)
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा-राकेश रोशन
बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को-सीजर (बैड न्यूज का तौबा तौबा)
बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिलीज वीएफएक्स – भूल भुलैया 3
बेस्ट साउंड डिजाइन- सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे – (किल)
बेस्ट डायलॉग- अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर – आर्टिकल 370
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रफी महमूद – किल
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी ‘लापता लेडीज’
बता दें कि किरण राव (Kiran Rao) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) इसी साल ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी, लेकिन ये अवॉर्ड नहीं जीत पाई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस किया था. एक्टर आमिर खान (Amir Khan) के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन और सतेंद्र सोनी जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक